कुंभ से पहले प्रयागराज से 8 शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करेगा इंडिगो - प्रयागराज कुंभ

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday 1 December 2018

कुंभ से पहले प्रयागराज से 8 शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करेगा इंडिगो

कुम्भ से पहले इंडिगो प्रयागराज से आठ शहरों को लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. जबकि आज से प्रयागराज और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा से प्रारम्भ हो जाएगी. जिसका शुभारंभ बम्हरौली एयरपोर्ट पर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी करेंगे. साथ ही इंडिगो कुंभ से पहले कोलकाता, पुणे और रायपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू करेगी.

बता दें कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत दूसरे दौर की बिडिंग में यूपी के नौ एयरपोर्ट एवं 22 एयर रूट का चयन हुआ है. इसमें प्रयागराज से 13 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होनी है. जेट एयरवेज ने पहले से ही प्रयागराज से लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के बीच हवाई सेवा शुरू कर दी है.

बेंगलुरु हवाई सेवा शुरु होने के साथ ही प्रयागराज छह शहरों से जुड़ जायेगा. यही नहीं, कुम्भ मेले से पहले प्रयागराज को कई अन्य शहरों से भी हवाई सेवा से जोड़े जाने की तैयारी चल रही है. मंगलवार को छोड़कर इंडिगो की ये फ्लाइट हर दिन शाम चार बजकर 40 मिनट पर बम्हरौली एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना होगी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages